पिछले कुछ बीते दिनों की बात है जब tiktoknewz ने यह article लिखा था की Jannat zubair और Sara ali khan ने same dress पहनी और अब एक बार फिर jannat जो की अभी Pankti singh का role निभा रही है serial ‘आप के आ जाने से’ में, उनको ऐसी dress पहने हुए देखा गया जो Bigg Boss contestant Hina Khan ने पिछले साल अपने birthday पर पहनी थी!
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को same dress में देखा गया हो। ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है, जब इन stars ने एक जैसे आउटफिट पहने हो, ऐसा नहीं है की हर बार ये जान बूझकर एक जैसे कपडे पहनते है, लेकिन कभी-कभी, यह एक संयोग बन जाता है। अब यह नहीं कह सकते है की इन्हे एक जैसे कपडे पहके आखिर फायदा क्या होता है! यह same dress सिर्फ Jannat ने ही नहीं बल्कि इनके साथ Jasleen Matharu और Deepika Singh ने भी पहनी थी! अब ये तो यही लोग जानते है की किसने किसकी dress copy की है!
Jannat Zubair or Sara Ali Khan dikhi same dress mein
हाल ही में एक मौके पर Jannat zubair printed कपड़ो में नज़र आयी जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने instagram पर शेयर की और पिछले साल same printed kapdo में Hina Khan को भी देखा गया था। दोनों ही अपने आउटफिट्स में गज़ब लग रहे थे और वास्तव में इन दोनों के फैन्स के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाएगा की दोनों में से कौन बेहतर लग रहा है।
Hina Khan, जिन्हें आखिरी बार ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका के रूप में देखा गया था, इन्हे अभी अपनी एक फोटो को लेकर लोगो के ताने सुनने पड़े थे! यह 8 अगस्त को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं और उसी दिन, देर रात मुंबई वापस लौटीं। वापस लौट ते हुए एक मशहूर फोटो जर्नलिस्ट ने उनकी तस्वीर खींच ली। सबने उन्हें internet पर कोसना शुरू कार दिया की वह उस फोटो में काली और बूढी दिख रही है!