Adnaan Shaikh एक लोकप्रिय भारतीय Tik tok star और Social media infuencer है। यह भी Team 07 के सदस्यों में से एक है और Fashion blogger होने के साथ-साथ यह एक model भी हैं। इन्होने lip-syncing के ज़रिये tik tok app से भारी प्रसिद्धि और लोकप्रियता हासिल की। हालही में इन्होने अपने माता पिता की तस्वीर अपने instagram पर शेयर की! जो इन्हे instagram पर follow करते है उन्होंने तो यह देखली होगी और जो नहीं देख पाए है वो यहाँ देख सकते है!
Adnaan अपनी comedy, laughter और entertainment videos के ज़रिये अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए जाने जाते हैं। यह भारत में काफी लोकप्रिय हैं। जब tik tok का नाम musically हुआ करता था, तबसे ये अपनी acting का हुनर छोटी छोटी videos के ज़रिये दिखा रहे है! इन्हे नहीं पता था की tik tok इन्हे इतना famous कर देगी! यहां तक कि इन्होने Tik tok comedian होने के लिए crown badge भी हासिल किया है। यह और Team 07 के सभी सदस्य एक साथ अपनी राह में आगे बढे और तरक्की हासिल की जिसे देखकर इनके माँ बाप भी बहुत खुश होंगे!
आज Adnaan social media पर एक star के रूप में राज कर रहे है और इनका कोई भी social media account उठाकर देखले तो वह इनके millions में fans नज़र आएँगे! वो अलग बात है की फिलहाल एक controversy के चलते इनका tik tok account ban है!
यह अपने माता पिता से बहुत प्यार करते है और इन्होने जो picture share की उसपर लिखा
I am rich because i have worlds best mother and father
Dear mom and dad, no ones love can beat or replace your love
Cant imagine my life without you, i love you both
Inshallah one day ill make you feel proud, i promise